सेब, पलम, खुमानी, आड़ू चैरी और अन्य फलदार पौधों में कलम लगाने के लिए वैसे तो बहुत से सामान की जरुरत रहती है । इस लेख में हम कुछ जरुरी औजारों और अन्य सामान के बारे में बताएगें जिसके बिना कलम नहीं लग सकती । ये इस प्रकार से है :’-
चाकू | Knives
कलम बांधने के लिए सबसे जरुरी औजार चाकू है । चाकू तेज धार का होना बहुत जरुरी है । चाकू की तेज धार के साथ – साथ इसमें कई अलग अलग तरह के टहनियों के हिस्से काटने के लिए उपयुक्त सुविधा हो । जैसे चशमा लगाने के लिए अलग तरह के चाकू की जरुरत होती है और अन्य तरह की कलमों को लगाने के लिए अलग तरह के चाकू की जरुरत होती है । चाकू का इस्तेमाल करने के दौरान सेनेटाईजर का इस्तेमाल किया जाना जरूरी है ।
2. कैंची | Pruning and Lopping Shears
फलदार पौधों की टहनियों और कलम को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया जाता है । हर तरह की कैंची जरुरत के अनुसार बाजार में उपलब्द है । कैंची तेज धार की होना चाहिए और टहनी के काटने के बाद ये किसी भी तरह का छिलका टहनी में न छोड़े । इसे भी इस्तेमाल से पहले सेनिटाईजर से ट्रीट करना जरूरी है । इससे एक पौधे से दूसरे में होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है ।
3. ग्राफ्टिंग टेप | Grafting tape
ग्राफ्टिंग में टहनियों के दो अलग अलग हिस्सों को आपस में जोड़ा जाता है । इन दो हिस्सों को आपस मे जोड़्ने के बाद इसे हवारोधी बनाना बहुत जरुरी होता है , तभी इसमें जरुरी प्रक्रिया होती है जो इन दो अलग अलग हिस्सों को आपस में जोड़ देती है । कलम के जोड़ को आपस में बांधने के लिए प्लास्टिक के टेप का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है । ये टेप स्वतचिपकने वाला होता है । जो इस जोड़ को मजबूती प्रदान करता है ।
4. लकड़ी काटने की आरी | Wooden Saw
मोटी टहनियों को काटने के लिए आरी का इस्तेमाल किया जाता है । आरी कई तरह के आकार मे उपलब्द होती है । आरी के टहनी को काटने की सफाई इसके दांतों पर निर्भर करती है ।
कलम को करने के तरीके जानने के लिए यहां कलिक करें
कलम में कैम्बियम लेयर कौन सी होती है जानने के लिए यहां कलिक करें ।
इस तरह के औजारों का इस्तेमाल करके हम फलदार पौधों में आसानी से उपयुक्त समय मे कलम कर सकते है । कलम करने का सबसे सही समय शीत ऋतु के समापन का समय है । मतलब के फरवरी मार्च । कुछ तरीकों से हम कलम जून जुलाई में भी कर सकते है ।