गुड टच बेड टच
मम्मी पापा
करते प्यार।
उनका टच ‘
‘गुड़ टच’ कहलाता
दिल को तुम्हारे
प्यार ये भाता।
प्राइवेट पार्ट्स
तुम्हारे छूकर
कोई जो तुमसे
प्यार दिखलाये।
उनका टच
‘ बेड टच’कहलाये
उनको दूर हटाओ तुम
ज़ोर से शोर मचाओ तुम।
माँ पापा के पास जाकर
सारी बात बताओ तुम।
धीरजा शर्मा
चंडीगढ़
[siteorigin_widget class=”categoryPosts\\Widget”][/siteorigin_widget]