महिलाओं के लिए डिजिटल साक्षरता और साफ्ट स्किल्स पर आधारित मुफ्त वेबनियार के बारे में आप अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें । यह हमें अपनी सेवाओं को ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करेगा । जो आपके लिए और अन्य नई जुड़ने वाली महिलाओं के लिए इसे और आसान और प्रभावी बनाएगा ।

नीचे दिए गए प्रश्नों के अपनी सुविधा अनुसार उत्तर दें , और अंत में अपने नाम, स्थान और फोन नंबर के साथ सबमिट करें । सभी प्रश्नों के जवाब देना आवश्यक है ।

 

feedback form digital literacy program
1. डिजिटल साक्षरता और साफ्ट स्किल में आपको कौन सा विषय ज्यादा जरुरी लगा ?
2. अगर आप इन विषयों को सीखते है ! तो ये आपके रोजाना के किन कार्यों में मदद करेगा ?
3. आपको लगता है कि कई बार इन्ही कौशल की जानकारी न होने की वजह से आपको किसी बातचीत, समूह, स्थान या अन्य कार्यों मे पीछे होना पड़ता है ।
4. आप किन कारणों से इन स्किल को आज तक नहीं सीख पाए ?
5. अगर आपको, आपकी शिक्षा, व्यव्साय और उम्र के अनुसार इन्हे सीखने का मौका मिले , क्या आप इन्हे सीखना चाहते है ?
6. डिजिटल साक्षरता में मुझे इन विषयों पर सीखने की ज्यादा जरुरत है ।
7. साफ्ट स्किल और प्रभावी बोलचाल की कला मे मुझे सीखने की जरुरत है !
8. क्या आप मानते है कि इन कौशल की जरुरत को देखते हुए इन्हें प्रभावी तरीके से सीखने के लिए समय और पैसा दोनो निवेश करने की जरुरत है ?
9. आप इन्हे लाईव प्रोगराम के माध्यम से सीखना चाहते है या विडीयो ट्यूटोरियल से ?
10. आप इन्हे सीखने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन में घर पर ही कितना समय निकाल सकते है ?
11. इन स्किल्स को सीखने के लिए एक सप्ताह में आप कितना आर्थिक सहयोग कर सकते है ?
12. भविष्य में इन विषयों पर हमारी टीम आपसे संपर्क करके इन्हे सीखने में आपका सहयोग करेंगी ।