दिवाली पर्व है ऐसा
अपनो को अपनो से मिलाता
प्रेम भाव को ये है बढाता
दीपक का चारो ओरफैला उजाला
मिलकर सभी मनाएंगे
सजा है आगन रंग बिरगी रंगोली से
बच्चों के मन खुशियों संग भर जायेंगे
रामायण का ये पाठ पढाती
सवको राम की महिमा बताती
संस्कार और संसकृति रोम रोम में बसाती
लक्ष्मी का घर में आना
चेहरे पर सबके खुशियाँ लाती
जगमग जगमग दिवाली आती
दिल से मन को ये हैं मिलाती
रंग बिरंगी कपडे पहने
बच्चे बूढे सब लगते प्यारे
बम् पटाखे फोडे गे
पकवान मीठे खाए गे
आई दिवाली आई दिवाली
हर घर खुशिया लाई दिवाली
परिवार को बन्धन में बाधे दिवाली
चारो ओर होगा खुशियो का नजारा
जगमग होगा हर आगन ओर चौबारा
सुनीता गर्ग
[siteorigin_widget class=”TheChampSharingWidget”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”SiteOrigin_Widget_Headline_Widget”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”categoryPosts\\Widget”][/siteorigin_widget]