मेरी ज़िन्दगी के सेहरां को गुलिस्तां करने वाले ,
हर पल चमन तुम्हारा बहारों से महके ।
जगमगाते रहें हमेशा तुम्हारी आशाओं के दिए ,
चांद सितारों की मानिंद इस जहाँ में तू चमके ।
हकीकत में बदल जाएं तुम्हारे सभी ख़्वाब ,
मिट जाएं सभी ग़म जीवन की रहगुजर के ।
हर लम्हा लुटाए तुम पर खुशियों की बौछारें ,
हर पल ही तुम पे सुख के रिमझिम बादल बरसें ।
आसमां की तरह बुलंद हों तुम्हारे हौसले ,
कर देना ये जहाँ रौशन तू आफताब बन के ।
होंठों पे तेरे हरदम लरज़ता रहे तब्बसुम ,
हर तमन्ना , हर अरमान पूरे हों तेरे मन के ।
चेहरे पे तेरे हरदम महके यूँ शबाब ,
ज्यों बरखा में मुसकाएं कलियाँ निखर के ।
तुम्हें देने को हैं मेरे पास बस कुछ अल्फ़ाज़ ,
क़ुबूल करना तुम इनको मेरी दुआ समझ के ।
हर पल रहे तरो ताज़ा मेरी चाहत का ये फूल ,
क़यामत तक इसकी खुशबू मेरी सांसों में महके ।।
रश्मि सिंगला
लुधियाना पंजाब