देवत : प्रोगरेसिव यूथ स्पोर्टस एंड कल्चरल कल्ब, अनुभवी नेतृत्व में एक यूथ कल्ब की कहानी

ग्रामीण स्तर पर होने वाले किसी भी आयोजन से  आज के मौजूदा दौर में आपसी सहयोग, भाईचारा, संस्कृति की हमें एक नई प्रेरणा और अनुभूति होती है जो आज हमारे गांव और व्यवहार से खत्म होती जा रही है ।

आधुनिकता के इस दौर मे ग्रामीण लोग भी आज अपने तक ही सीमित रहने वाली मांनसिकता से ग्रस्त हो रहे है । इसके कई उदाहरण हमारे आसपास दिखाई भी दे रहे है । आज ना हमारे गांव वैसे रहे न गांव का माहौल वैसा रहा । सब बदल रहा है । 

पर इसी बदलाव के साथ-साथ हमारे बीच में बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं पल बढ़ रही होती है जो आज भी सामुहिक विकास, आपसी मेलजोल और नऐ समाज को प्रेरणा के लिए एकजुट होकर काम करने को हरदम तैयार रहती है । जिससे न केवल एक क्षेत्र, दल, या किसी खास वर्ग मात्र का लाभ होता है बल्कि लुप्त होती समृद्ध ग्रामीण परम्पराओं को ही असल में सांस लेने का मौका मिलता है ।

शिमला जिला के चौपाल तैहसिल के देवत पंचायत के प्रोगरेसिव  यूथ स्पोर्टस एंड कल्चर कल्ब देवत ( Progressive Youth Sports  & Culture Club Dewat ) भी इसी तरह के प्रयास में कार्यरत है । जो हर वर्ष किसी न किसी तरह के आपसी मेलजोल और जागरुकता कार्यक्रमों से राष्ट्र निर्माण मे अपनी अहम भूमिका निभा रहा है ।  जिसमे इस वर्ष ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता के साथ देश की सुरक्षा जैसे अहम विषय पर ग्रामीणों को जागरुक करवाया ।  वैसे भी यह यूथ कल्ब  (PYSC)  अपनी स्थापना के 27 वर्षो से किसी न किसी तरह से क्षेत्र विकास के लिए अपनी भूमिका निभाता रहा है । इस यूथ कल्ब में देवत, बटेवड़ी, शंठा, लास्टा, कुमड़ा, कोठमल, डकारा, जराना, खारु, और दुइना गांव के 65 सदस्य पंजीकृत है ।

इस वर्ष 18-से-20 जून 2016 को राजकीय विद्यालय देवत के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम “ समावेश 2016” का इस कल्ब द्वारा सफल आयोजन किया गया । इस वार्षिक उत्सव में वालीबाल, कब्बड्डी और रस्साकस्सी के पंचायत स्तरीय मुकाबलें ( देवत वार्ड )  तथा वालीबाल और कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रदेश भर से पंचायत स्तरीय टीमों को आमंत्रित किया गया । बिलासपुर, सिरमौर, और शिमला जिले की अलग-2 पंचायतों की 22 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में स्टेटा ब्रर्दस नंदपूर तैहसिल जुब्बल की टीम वालीबाल में विजयी रही जिन्हे पुरस्कार के रुप में 51,000 रुपये तथा कबड्डी में ग्राम पंचायत धबास तैहसिल चौपाल की टीम विजयी रही जिन्हे 40,000 रुपये बतौर पुरस्कार के रुप मे कल्ब द्वारा दिये गये । सांस्कृतिक कार्यक्रम में महेन्द्र राठौर, कृतिका तनवर, विनोद रांटा आदि सुप्रसिद्द कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये ।

“समावेश 2016” वार्षिक उत्सव में स्थानीय व क्षेत्रिय सम्माननीय हस्तियों के साथ All India Anti Terrorist Front के अध्यक्ष मनिनदर जीत सिहं  बिट्टा मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे ।

अपने संबोधन से मनिनदर जीत सिहं बिट्टा ( जिन्दा शहीद के नाम से सम्मानित)  ने उपस्थित सभी जनता जनार्दन को अपने देश सुरक्षा मे किए गये अपने कार्यों के अनुभवों से प्रेरित किया । इन्होने कहा कि आज देश को सिपाहियों की जरुरत सिर्फ सीमाओं पर ही नही है, बल्कि हर देशवासी को गांव-गढ़ में अपने काम को एक सिपाही की तरह ही जिम्मेदारी से करने की जरुरत है । देशवासियों में पनपते गैरजिम्मेवार नजरिये की ही तरह यदि सामाजिक सेवा के लिए सीमा पर तैनात सिपाही भी यह कहें

कि मेरा परिवार है,

मेरी घरेलू जिम्मेवारियां है,

मैं एकेला इंसान क्या कर सकता हूं ,

तो क्या हम सुरक्षित रह सकते है  ?

अपने काम, व्यवसाय से धन एकत्र करने के साथ साथ हमें उसके इस्तेमाल को लेकर सजग रहने की जरुरत है । जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत होगी ।

प्रोगरेसिव  यूथ स्पोर्टस एंड कल्चर कल्ब देवत का मौजूदा नेतृत्व राजेश शर्मा ( चेयरमैन ) राकेश बंचटा ( प्रधान ), रमेश जगदेव ( सचिव ) और अनिल चौहन (कोषाध्यक्ष) जैसे अनुभवी और उत्साही हाथों मे है । इस नेतृत्व ने ग्रामीणों की मदद से क्षेत्र में नई उपलब्दियों की मिसाल कायम की है ।

यूथकल्ब के निर्वाचित सदस्यों ने टीम ओनैन डाट इन से कहा कि यह पूरा आयोजन एक टीम वर्क है । कल्ब के हर सदस्य और ग्रामीणों की मदद और सहयोग से ही उत्सव का सफलतापूर्वक समापन हुआ । इस संयुक्त आयोजन से तरह तरह के क्षेत्रों मे अपना भविष्य बनाने वाले लोग, कार्यक्रम प्रबंधन से जुड़ी बहुत सारी बारीकियों से अवगत होते है । जिसकी जानकारी सीधे उनके कार्यक्षेत्र को प्रभावित करती है । आयोजन के सफलतापूर्वक समापन के लिए कल्ब सभी ग्रामवासियो और सहयोगकर्ताओं का धन्यवादी है । कल्ब को इस मुकाम तक पहुचानें में पूर्व में नेतृत्व मे रहे सदस्यों का योगदान भी अविसमरणीय रहा है, और शायद उन्ही के ही अथक प्रयासों से आज इस तरह के आयोजन कराने में कल्ब कामयाब हुआ है ।

कल्ब को सफलतापूर्वक भविष्य मे कार्य करने के लिए नये सदस्यों को जिम्मेवारी के साथ आगे आने की जरुरत है । जिसमे टीम वर्क, सभी लोगों से आपसी मेलजोल जैसे गैरराजनैतिक तरीके से जमीनी स्तर पर निष्पक्ष रुप से सार्वजनिक हित के लिए काम करने की जरुरत है । क्योंकि हमारे आसपास ग्रामीण या क्षेत्रिय विकास की कोई भी समस्या अगर आज है तो वह हमारी आर्थिक सम्पन्नता के बावजूद भी असंगठित होकर काम करने की ही वजह से है ।

भविष्य में प्रोगरेसिव  यूथ स्पोर्टस एंड कल्चर कल्ब देवत नई उपल्बदियों के साथ क्षेत्र विकास के नये आयाम स्थापित करके समाज निर्माण एक नये स्तंभ के रुप मे उपस्थित होगा । जिसमे स्कूल कालेज के विद्यार्थीयों की प्रतिभा को निखारने के लिए क्विज, डांस – गायकी या अन्य तरह के एकल प्रतिभा के लिए टेलेंट हंट (Talent Hunt) जैसे कार्यक्रम प्रमुख रहेंगें ।

टीम ओनैन डाट इन

 

 

 

Share Onain Drive