फल तुड़ान के बाद सेब बगीचे का प्रबंधन

सेब तुड़ान के बाद सेब बगीचे मे निम्न रुप से प्रबंधन का कार्य किया जा सकता है ।

1. कापर हाड्रोक्साइड 600 ग्राम या कापर आक्सिकलाराइड 600 ग्राम या ब्लाइटोक्स 600 ग्राम

प्रति 200 लीटर पानी में घोल बना कर छिड़काव कर सकते है ।

2. मिट्टी जांच के लिए भी इसके बाद नमूने लिए जा सकते है ।

3. संक्रमित पत्तों को इकट्ठा करके उसे 10 किलोग्राम /200 लीटर यूरिया से स्प्रे कर सकते है ।

4. कुछ दिनों बाद आप चिलेडिट कैल्शियम 100 ग्राम +मैगनीशियम 100ग्राम +जिंक 100 ग्राम और इसके साथ आप 2 किलोग्राम यूरिया  का घोल प्रति  200 लीटर पानी मे डाल कर छिड़काव कर सकते है ।

5. तौलियों मे आप 12:32:16 या यूरिया या 15 ,15 15 उरवर्क भी डाल सकते है ।

ध्यान देने योग्य बातें :-

ब्लाइटोक्स के साथ कोई यूरिया या कोई अन्य मैक्रोन्यूट्रेंट ना डाले ।
पानी के ड्रम को 200 लीटर ही भरें ।
स्प्रे करते समय जरुरी सावधानी बरतें ।
मिट्टी की जांच के लिए नमूने उरवर्क मिलाने से पहले लिए जाएं ।

इस जानकारी को अपने पास डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Share Onain Drive