मांग में भरे सिंदूर से रिश्ता निभा सके

मांग में भरे सिंदूर से रिश्ता निभा सके,
गले मे पड़े मंगलसूत्र से पहचान बता सके ॥
और किसी में भी इतना दम नही होता जनाब,
लाख ताने सुनने के बाद भी फ़र्ज़ निभा सके ॥

Share Onain Drive