पहाड़ी राज्य अपनी विश्ष्ट लोक संस्कृति के लिए जाने जाते है । हिमाचल और उत्तराखण्ड को इसी लिए देवभूमि भी कहा जाता है क्योंकि यहा पर देवी देवताओं मे आम जन मानस की अपार आस्था है । इसी क्षेत्र में भाद्रपद मास में जागरा उत्सव होता है । यह उत्सव यहां की देव संस्कृति का परिचायक है । आईए जानते है कि इस महीने मे ही क्यों मनाया जाता है यह त्योहार
पहाड़ों में जागरा उत्सव और भाद्रपद महीने का महत्व
Tags: birsu, devbhumi, devtajagra, hanol mahasu mandir, himachal uttanchal, jagara festival, jagrata, shimal, tuni, उत्तरांचल, उत्त्राखण्ड, कोट्खाई, चौपाल, जुब्बल, देवभूमि, बिरसू, भाद्रपद, महासू जागरा, रामपूर, रोहड़ू, लोक संस्कृति, हनोल, हिमाचल