Kisaan Fruit Tree Nursary – Virender Jagithta

Kisaan Fruit Tree Nursary – Virender Jagithta द्वारा स्थापित एक सेब की नर्सरी और बगीचा है । यह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के टिक्कर तहसील के बैधार में स्थित है । इस जगह पर 60 के दशक में रायल डिलिशियस सेब का बगीचा लगा था, यह बगीचा रुट राट और रुट बोरर जैसी बिमारियों की वजह से समाप्त हो गया ।

सन 2000 के बाद युवा विरेंद्र ने बगीचे में कार्य करने का इरादा मन में ठान लिया और अपनी कुशल्क्षमता से कार्य करना शुरु किया । प्रुराने लगे बगीचे की जमीन में अत्यधिक रसायनिक खादों के इस्तेमाल से मिट्टी की ऊर्वरकता खत्म हो चुकी थी । कुछ वर्ष तक इस मिट्टी को जीवीत करने का कार्य किया गया । इसे कुदरती तरीके से वापस अपनी अवस्था में लाया गया जहां पर इसमे करोड़ों जीवाणू होते है ।

इस विडीयो में पूरी जानकारी देखें

माईट की जांच अपने घर पर आसानी से करें । अपने मोबाईल से इस उपकरण को जोड़ कर आप पत्तों के कीड़ों की जांच आसानी से कर सकते है । नीचे दिए गए लिंक पर एमेजन से इस उपकरण को खरीदें, और स्मार्ट बागवान बनें ।

Share Onain Drive