M 9 Rootstock

अगर आपने भी M 9 रुटस्टाक अपने बागीचे में लगाया है तो हो सकता है वो इन मे से कोई एक क्लोन हो ।
M 9 Emla एमला
M.9 NAKBT337
M 9 पाजाम- 2 pajam 2 इसे सेपीलेंड cepiland भी कहा जाता है ।
M.9 RN29 ( इसे निक 29 भी कहा जाता है )
M 9 pajam 1 ( पाजाम -1 ) ( इसे लेंसेप lancep के नाम से भी जाना जाता है )
M.9 Flueren 56. फ्लूरेन
M.9 Janssen 337 जनसेन
M.9 Burgmer 751 बर्गमर

Apple Slices” by Krzysztof%20Puszczy%u0144ski/ CC0 1.0
Apple Slices” by Krzysztof%20Puszczy%u0144ski/ CC0 1.0


बागवान दोस्तों ये थे कुछ प्रचलित M 9 रुटस्टाक के क्लोन । क्लोन मतलब बहुरुपिए ।
हम बात करेगें दुनियां के सबसे प्रचलित रुटस्टाक M 9 की कुछ विशेषताओं के बारे में ।

तो मोबाईल थाम कर बैठिए और अपनी आर्चर्ड डायरी को बेहतर बनाने के बारे में कुछ नया जानिए ।
अगर आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगता है तो प्लीज वो सब्स्क्राईब वाला बटन प्रेस करना न भूलें । ये आपके लिए तो फ्री है पर इससे हमारी बहुत मदद होती है ।

आईये जानते है M 9 रुटस्टाक के बारे में कुछ इमपोर्टेंट जानकारी ।

M 9 रूटस्टॉक पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा व्यवसाईक सेब उत्पादन के लिए लगाए जाने वाला रूटस्टॉक है । इस रुटस्टाक से सेब की अच्छी पैदावार ली जा सकती है ।
औसत पेड़ की तुलना में, M 9 पर लगे पेड़ 20 से 30 प्रतिशत तक ही आकार में बड़े होते है । M 9 रूटस्टॉक के आज बाजार में बहुत से क्लोन भी उपलब्ध है जो वायरस मुक्त भी है और जिन्हें नर्सरी में तैयार करना भी आसान है । M 9 के क्लोन यानी बहुरुपियों के बारे में हमने आपको विडीयो की शुरुवात में बताया ।

M 9 एमला क्लोन अभी तक पहचाने गए वायरस से सबसे ज्यादा सुरक्षित है । इस पर बना पौधा आकार में भी मुख्य M 9 से बड़ा होता है ।

M 9 पर बने पौधे जरूरी नही कि कम उम्र के होंगे और कम गहरी जड़ों के होंगे । पौधे के आकार और ऊंचाई के अनुपात में ही इसमें जड़ों का विकास होता है ।


M 9 में सूखा झेलने की क्षमता न के बराबर है । इसे पथरीली जमीन में लगाने से बचना चाहिए और सिंचाई की व्यवस्था के बिना यह नही चल सकता ।
M 9 रूटस्टॉक की लकड़ी कठोर है किंतु जल्दी टूटने वाली भी है । ये ज्यादा दबाव और बोझ से एकदम टूट जाती है । इसलिए इस पर बने पौधे को आजीवन बाहरी सहारे की जरुरत होती है ।

बगीचे में पानी की सही निकासी न होने पर ये ठीक से प्रदर्शन नही करता । जबकि ये रुटस्टाक कालर राट बिमारी के प्रति प्रतिरोधक है । ये पानी की सही निकासी वाले बगीचे में अच्छा प्रदर्शन करता है ।

M 9 फायर ब्लाईट नामक बिमारी, और वूली ऐफिड बिमारी के प्रति बहुत संवेदंशील है । मतलब ये कि ये बिमारियां इस पर आने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है ।
इस रुटस्टाक में आसानी से गांठे यानी बर नाट burr-knots बन जाती है । जो कि बोरर और अन्य कीटों के लिए पौधे में घुसने का आसान माध्यम बन जाता है । इस पर सामान्य मात्रा मे रुट सकर टहनियां root suckers आती रहती है ।
M.9 रुटस्टाक कलम के विकास को अपेक्षाकृत जल्दी रोक देता है , जिससे कलम जल्दी सख्त होने लगती है। कम बर्फ वाले क्षेत्रों में इसे लगाने में सावधानी बरतनी चाहिए ।
असमय और अनिंयंत्रित फूलने की वजह से हल्की जमीन पर इसके पौधे के जमीन से बाहर आने की बहुत संभावना हो जाती है । अच्छी जमीन में इससे जल्दी फल लेना जरुरी होता है । इससे पौधे का आकार निंयत्रित किया जा सकता है ।

m9 story1


खुली धूप और हवा के संपर्क मे आने वाली सीमित टहनियां इस रूटस्टाक पर अच्छे रंग और अच्छे आकार के फलों को पैदा करती है ।

M.9 NAKBT337 क्लोन सबसे ज्यादा लगाए जाने वाला क्लोन है ।

बागवान दोस्तों ये था संक्षिप्त रुप में M 9 रुटस्टाक पर आर्चर्ड डायरी का ज्ञानवर्धन ।
आप अपना सुझाव नीचे कमेंट में जरुर लिखें ।

अगर आपको इससे वैल्यू मिली हो तो इसे अपने हर साथी बागवान को वाट्सैप पर जरुर शेयर करे ।

धन्यवाद ।

Share Onain Drive