आनलाईन पढ़ाई, माता-पिता और बच्चे – रहीशा चौहान

पूरा आर्टीकल प्ले बटन दबा कर सुने

विश्वव्यापी कोरोना माहामारी ने पूरे समाज के ढांचे को बदल कर रख दिया है । इससे सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । लगातार चलते लाकडाऊन से बच्चों के विकास में बाधक साबित हो रहे है । आईए इसी पर एक युवा द्वारा दिए गए एक वक्तव्य को सुनते है ।

 

प्ले बटन पर क्लिक करके पूरा आर्टीकल सुने ।

Share Onain Drive