M9, M793 रुटस्टाक पर बगीचा , पुराने बगीचे के साथ | Clonal Rootstock M9, M793, block | Pomy Chauhan

Clonal Rootstock M9, M793, block | Pomy Chauhan । सेब के पुराने बगीचे के साथ हम कलोनल रुटस्टाक का नया बगीचा आसानी से तैयार कर सकते है । आज हमारे पास अत्याधुनिक शोध और तकनीक से उपलब्ध संसाधन है जिसकी मदद से हम रुटस्टाक का बगीचा तैयार कर सकते है । इस लेख में हम शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आने वाली देवत पंचायत के कुमड़ा गांव के प्रगतीशील बागवान मंजीत चौहान के बागवानी से जुड़े अनुभव साझा करेंगें ।
प्रगतिशील बागवान मनजीत चौहान ने इन्हीं अत्याधुनिक तकनीक को सीखकर पुराने सिडलिंग पर आधारित बगीचे के साथ कलोनल रुटस्टाक का बगीचा विकसित किया है । मनजीत चौहान 2007 से कलोनल रूतस्त पर कार्य कर रहे है । इन्होंने अपने बगीचे में ड्वार्फ ,सेमिडवार्फ और बिगर्स रुटस्टाक पर Redvelox , Z-1 , Jeromine , Redlum Gala, Kingrot, Dark baron Gala आदि सेब की प्रजातियों को लगाया है ।
बागवानी में इनके अनुभव विडियो में देखने के लिए यहां कलिक करें ।

मनजीत चौहान ने अपने बगीचे में वर्षा के पानी का इस्तेमाल किया है । इसके इस्तेमाल से वो पूरे साल में जब भी पौधों को पानी की जरुरत है इसका इस्तेमाल करते है । Rain water harvesting के लिए भंडारण टैंक इन्होने कृषि विभाग की मदद ली है । जहां से इन्हें इसके लिए अनुदान भी मिला है । सिचाई के लिए मनजीत चौहान ने टपक सिंचाई विधि ( Drip Irrigation system) का पूरे बगीचे में इस्तेमाल किया है । इससे हर पौधे को जरुरत के अनुसार टपक प्रणाली से पानी और उर्वर्क की आपूर्ती होती है । इस तरह के बगीचे को बनाने में इन्हे शुरु में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी , अब वो अपने सारे निवेश का फायदा फसल में ले रहे है ।

सेब बागवानी पूरे भारत में एक नकदी बावानी फसल है । आज बागवान इस फसल को अपने बगीचे में लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे है ।

मनजीत चौहान से सेब बागवानी पर सीधी बातचीत के लिए इस फोन नम्बर पर संपर्क कर सकते है ।

सेब बागवानी पर अन्य विषय पर जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
www.onain.in

ड्वार्फ रुटस्टाक की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/5voHHR9Iryo

रुटस्टाक की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/TblFIpk1Rk4

पोस्टहारवेस्ट ऑर्चर्ड मैनेजमेंट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/5XXqz-pEL7M

फल प्रसंस्करण की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/kkxqoOLeNUg

फूल बागवानी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/QNeX3XZR8sk

फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करें ,
www.facebook.com/miorcharddiary
इंस्ट्राग्राम पर हमें फॉलो करें
www.instagram.com/miod.in

Share Onain Drive