National Education Policy 2019

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019, 1 जुलाई 2019 तक आप अपनी सुझाव दे सकते है ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, ने  राष्ट्रीय शिक्षा नीति

National Education Policy 2019  का एक मसौदा तैयार किया है । पूरे देश मे एक ही तरह की शिक्षा नीति हो इस पर 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है । इस कमेटी ने 484 पन्नों का एक मसोदा तैयार किया है ।  इस ड्राफ्ट को पढने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करेंं।

देशव्यापी एक ही शिक्षा नीति किस तरह की होनी चाहिए ,मौजूदा निति मे क्या ऐसे ब्दलाव है जो होने चाहिए ! आप भारत के नागरिक के नाते इसमे अपना सुझाव दे सकते है । अगर आप एक अध्यापक तो आपको नई तैयार होने वाली शिक्षा नीति के बारे मे जानकारी होना बहुत ही जरुरी है । यदि  आपको लगता है कि इसमे  किसी तरह के बदलाव की जरुरत है तो आप अपनी राय बेरोक-टोक दे सकते है । आप 4 अलग अलग श्रेणियों मे अपनी राय दे सकते है

  1. School Education
  2. Higher Education
  3. Additional Key Focus Area
  4. Transforming Education

अपनी राय देने के लिए यहां क्लिक करें … 

Share Onain Drive