डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम

डिजिटल उपकरणों को अपने काम, व्यवसाय, खेतीबाड़ी और अन्य दिनचर्या में बेहतर इस्तेमाल करना सीखें ।
भाषा :- हिंदी  । निर्माण :- ओनैन वेब । तिथि :- मई 2021

आप क्या सीखेंगे ?

अपने मोबाईल फोन या अन्य डिजिटल उपकरण को आसानी से चलाना ।

डिजिटल उपकरण पर जरुरी ऐप का इस्तेमाल करना ।

डिजिटल तरीके से सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के बारे में जानना ।

डिजिटल तरीके से विभिन्न संस्थाओं से पत्राचार करना ।

डिजिटल सुरक्षा और संरक्षण ।

जरुरतें

डिजिटल उपकरण मोबाईल फोन या कंपयूटर ।

कापी, पेन ।

पाठ्यक्रम के बारे में

आज का युग ‘डिजिटल युग’ है और पुरी दुनिया में अब जीवन के हर एक कार्यक्षेत्र में कंप्यूटर, इंटरनेट और डिजिटल स्किल्स का इस्तेमाल करके ही तकरीबन सब काम किये जाते हैं ।

हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम तकनीकी साक्षरता वाले वयस्कों और महिलाओं को तेजी से डिजिटल दुनिया में बातचीत करने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करना है ।

हमारा ये कार्यक्रम, डिजिटल साक्षरता जागरूकता, शिक्षा और क्षमता कार्यक्रमों का एक गतिशील और एकीकृत मंच है, जो ग्रामीण समुदायों को वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से भाग लेने में मदद करेगा। हमारा ध्यान परिवर्तन को सक्षम करने के लिए प्रौद्योगिकी को केंद्रीय बनाने पर है ।

ये पाठ्यक्रम किसके लिए है ?

कामकाजी महिला, पुरुष । लघु और मध्यम व्यवसायी । किसान बागवान ।

इस पाठ्यक्रम में क्या है ?

मांग पर आधारित विडियो

अपने पास सहेजने लायक नोट्स

संबंधता का प्रमाण पत्र ।