करियर में कामयाब होना और जीवन में कामयाब होना दो बिल्कुल अलग-अलग बाते हैं। आप ऐसे कई लोगों को जानते होंगे, जो अच्छी खासी आमदनी के बावजूद पैसों के लिए परेशान रहते हैं- वजह होती है मनी मैनेज करने का सही ढंग न होना।
कहने का मतलब यह कि जीवन में सफलता के लिए गुड लाइफ मैनेजर होना भी उतना ही जरूरी है जितना कि कामयाब एक्जीक्यूटिव होना। सवाल है लाइफ को कैसे कामयाबी के साथ मैनेज करें?
पंजीकरण करें