हमारे सभी teachers हैं बहुत ही best,
बच्चों से पढ़ने की करते हैं वो पढ़ने की request.
जिन्होंने दिखाया हमें जिंदगी का रास्ता,
फिर बाद में हम कैसे कह देते हैं हमें उनसे नहीं कोई वास्ता।
घर को छोड़कर वो हमें पढ़ाने आते,
जिंदगी का हमें नया सबक सिखाते ।
Teacher करते हैं हमारी पढ़ने में हैल्प,
हमारे अंदर पढ़ने की चाह करते हैं ड्वैल्प।
बच्चों से उन्हें रहती एक ही hope,
उनके student हर फिल्ड में करे top.
अगर हम teachers की कर पाएंगे respect,
तभी ही बन पाएंगे हम अपनी life में perfect.
Teachers ने दिखाई हमें जिंदगी की सही राह,
तभी तो सुन पाए हम लोगों के मुंह से वाह – वाह ।
Teachers करते हैं हम पर सोच-विचार,
वरना तो रह जाते हम life में अनपढ़- गंवार।
नाम – अनीता
कक्षा-दसवीं
रा. व. मा. वि.
मांधना (पंचकूला)
[siteorigin_widget class=”TheChampSharingWidget”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”SiteOrigin_Widget_Headline_Widget”][/siteorigin_widget]
[siteorigin_widget class=”categoryPosts\\Widget”][/siteorigin_widget]